फेल होने पर मां ने मुझे चप्पल से पीटा: सिद्धार्थ मल्होत्रा



बॉलिवुड ऐक्‍टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी 16 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका अब तक फिल्‍मी करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ ने आगे चलकर फिल्‍मों में अपनी जगह बनाई। हर बच्‍चे की तरह उनकी भी बचपन में काफी पिटाई हुई है। एक वक्‍त पर उनकी मां ने उन्‍हें चप्‍पलों से मारा था। क्‍या है पूरा मामला, यहां हम आपको बता रहे हैं...


सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली में हुआ था और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बी.कॉम किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग करने का फैसला किया। शुरू में उन्‍होंने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी लेकिन बाद में उन्‍होंने लंबे समय तक इस दुनिया में काम किया। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे घरवाले मुझे लेकर बहुत चिंतित रहते थे। मैं पढ़ने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं था और मेरे परिवारवालों को लगता था कि मैं फ्यूचर में कुछ कर नहीं पाऊंगा।'

सिद्धार्थ ने बताया था, 'मैं स्कूली दिनों में पढ़ने में बहुत कमजोर था। चूंकि मैं मिडिल क्‍लास फैमिली से था, इसलिए घर में पढ़ाई को बहुत अहमियत दी जाती थी। जब मैं 9वीं क्‍लास में था तब एक बार फेल हो गया था। फिर मां ने मुझे चप्पल से पीटा था।' सिद्धार्थ के मुताबिक, 'मेरे पापा को लगता था कि मैं कहीं करियर की दौड़ में पीछे न रह जाऊं। ऐसे में जब बाद में उन्होंने देखा कि मुझे फिल्मों में थोड़ी बहुत कामयाबी मिलने लगी है तो उन्‍होंने सुकून की सांस ली।'
बता दें, सिद्धार्थ ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलिवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह 'एक विलन', 'अय्यारी', 'कपूर ऐंड संस', 'बार-बार देखो', 'मरजावां' जैसी फिल्‍मों में नजर आए।

Source : Agency

13 + 12 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004